कानपुर: चार पिस्टल और सात मैगजीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
कानपुर (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कानपुर इकाई ने अंतरराज्यीय अवैध शस्त्र तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से चार अवैध 0.32 बोर पिस्टल, सात मैगजीन और 1,100 रुपये नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वदेश कुमार सिंह, पुत्र स्वर्गीय रूपेंद्र सिंह, निवासी नौगवा रिवरिया, पोस्ट चौराईपुर, जिला मैनपुरी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी जीटी रोड पर झकरकटी से जरीब चौकी जाने वाले रास्ते से दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जो थाना सीसामऊ क्षेत्र में आता है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के धार-इंदौर इलाके से अवैध हथियारों की खेप लेकर एक व्यक्ति कानपुर आ रहा है, जिसकी सप्लाई सीसामऊ क्षेत्र में होनी थी। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में स्वदेश कुमार सिंह ने कबूल किया कि वह मध्य प्रदेश के धार जिले में बंटे भाटिया नामक व्यक्ति से हथियार लाता है। वहां से 20-25 हजार रुपये में खरीदी गई पिस्टल को कानपुर और आसपास के इलाकों में 35-40 हजार रुपये में बेचता है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
आरोपी के खिलाफ थाना सीसामऊ में मुकदमा संख्या 75/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।
एसटीएफ की यह कार्रवाई अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

