मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन’ में समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
लखनऊ (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम आयोजित किया। जन-जन की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।


मुख्यमंत्री ने इस दौरान दर्जनों शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, भूमि विवाद, पुलिस, राजस्व और बिजली संबंधी मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। सीएम योगी ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की सुरक्षा, समृद्धि और लोक कल्याण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के भीतर हो, तथा कोई भी पीड़ित लंबे इंतजार की स्थिति में न रहे।

‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है, जो साप्ताहिक रूप से आयोजित होता है। आज के सत्र में करीब 50 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई को मौके पर ही सहायता का आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री ने बच्चों और महिलाओं से विशेष रूप से संवाद किया, उनकी पढ़ाई-लिखाई और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जोर दिया।
यह कार्यक्रम न केवल जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है, बल्कि शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पिछले कई महीनों से सीएम योगी नियमित रूप से इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारों शिकायतों का समाधान करा चुके हैं।
#JantaDarshanUP #YogiAdityanath #UttarPradesh

