उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
7 मरे, 150 घायल, मजार-ए-शरीफ की ब्लू मस्जिद क्षतिग्रस्त

मजार-ए-शरीफ/काबुल । उत्तरी अफगानिस्तान में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और 28 किमी गहराई पर था। झटके स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे महसूस किए गए।

रॉयटर्स के मुताबिक, समांगन प्रांत के स्वास्थ्य विभाग प्रवक्ता समीम जोयांदा ने बताया कि अब तक 7 लोगों की मौत और 150 से अधिक घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या अस्पतालों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट पर आधारित है।
ब्लू मस्जिद को नुकसान
बल्ख प्रांत के प्रवक्ता हाजी जैद ने कहा कि मजार-ए-शरीफ की प्रसिद्ध *ब्लू मस्जिद का एक हिस्सा भूकंप में क्षतिग्रस्त* हो गया। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने हताहतों और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट बाद में जारी करने की बात कही है।
यूएसजीएस ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’
यूएसजीएस ने अपने पेजर सिस्टम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि “बड़ी संख्या में हताहत होने और व्यापक आपदा की संभावना है”। इस स्तर के अलर्ट पर क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर की आपात प्रतिक्रिया जरूरी होती है।
भूकंप-प्रवण क्षेत्र
अफगानिस्तान हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के निकट स्थित है, जहां यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं।

