फर्जी आईएएस ने 150 बेरोज़गारों से की 80 करोड़ की ठगी, लखनऊ से गिरफ्तार
लखनऊ (जनवार्ता)। खुद को आईएएस बताकर बेरोज़गारों को नौकरी का झांसा देकर 80 करोड़ की ठगी करने वाला डॉ. विवेक मिश्रा उर्फ आनंद मिश्रा सीआईडी-चिनहट पुलिस ने कमता तिराहे से वृहस्पतिवार 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया।
तफ्तीश में पता चला कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दो युवकों को डिप्टी एसपी और एक को गुजरात सरकार का अधिकारी बनाया। स्टिंग ऑपरेशन में अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने जालसाज का पर्दाफाश किया। पुलिस का कहना है कि विवेक ने कई लड़कियों का शोषण भी किया और अब उसके नेटवर्क में जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।