लखनऊ : एसटीएफ ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन शातिरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने तीन शातिर आरोपियों परवेज, साहिल और मुक्तदीर को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी एटीएम मशीनों के पास खड़े होकर लोगों को गुमराह करते थे और मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर नकदी उड़ा लेते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों पर अलग-अलग जिलों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
👉 आरोपी परवेज पर विभिन्न थानों में 17 मुकदमे,
👉 आरोपी मुक्तदीर पर 12 मुकदमे,
👉 जबकि आरोपी साहिल पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 39 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और 6510 रुपये नकद बरामद किए गए।
एसटीएफ के मुताबिक तीनों लंबे समय से एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। अब इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।