सड़कों की स्थिति प्रदेश की छवि से जुड़ी इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मुख्यमंत्री

सड़कों की स्थिति प्रदेश की छवि से जुड़ी इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मुख्यमंत्री

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों से पहले प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे पर्वों से पहले हाईवे, एक्सप्रेसवे, ग्रामीण और नगरीय सड़कें पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

गड्ढामुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश की 4,32,989 किमी लंबी 6,78,301 सड़कों में से 44,196 किमी को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 21.67% प्रगति दर्ज की गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क नवीनीकरण में 84.82% प्रगति हासिल की है, जबकि रेस्टोरेशन और विशेष मरम्मत के तहत 2,750 किमी सड़कों को चिन्हित किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने 62.99%, नगर विकास विभाग ने 35.50% और अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग ने 48.77% प्रगति दर्ज की है। मुख्यमंत्री ने कमजोर प्रदर्शन वाले विभागों को गति बढ़ाने और 30 सितंबर तक सर्वे पूरा कर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 649 मार्ग संतोषजनक पाए गए, लेकिन 114 मार्गों की स्थिति असंतोषजनक होने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति प्रदेश की छवि से जुड़ी है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

नगर विकास विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने नगरीय अवस्थापना कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में देरी या अनियमितता होने पर महापौरों के अधिकारों पर पुनर्विचार किया जाएगा। साथ ही, ईईएसएल के बकाए का तत्काल भुगतान करने के निर्देश भी दिए।

इसे भी पढ़े   सीआरपीएफ और सृजन संस्था ने मिलकर किया पौधारोपण

बैठक में उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के विकास पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पूर्व-पश्चिम दिशा में हैं, इसलिए नेपाल सीमा से दक्षिणी छोर तक जिलों को जोड़ने वाला एक मजबूत कॉरिडोर बनाया जाए। इसके लिए एनएचएआई के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य स्तर पर अन्य मार्गों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा। जहां जरूरी हो, ग्रीनफील्ड रोड परियोजनाएं प्रस्तावित की जाएंगी। इस कॉरिडोर से कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ ही आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और समयबद्धता के साथ कार्य करने और प्रगति की दैनिक निगरानी कर शासन को नियमित रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *