प्राथमिक शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को वराणसी में शिक्षकों ने वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) अनिवार्यता लागू करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में जिला संयोजक कैलाश नाथ यादव के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों ने शास्त्री घाट पर अपराह्न 2:30 बजे एकत्र होकर कलेक्ट्रेट कचहरी तक मार्च किया। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

rajeshswari

शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने कहा कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्यता लागू करना अन्यायपूर्ण है। इस फैसले से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस “काले कानून” को वापस नहीं लिया गया, तो शिक्षक जल्द ही दिल्ली कूच करेंगे और बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।

ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में सनत कुमार सिंह, ज्योति भूषण त्रिपाठी, दुर्गा सिंह, संजय सिंह, श्याम नारायण सिंह, संजीव राय, अजय तिवारी, काशीनाथ यादव, अनूप सिंह, शैलेंद्र पाण्डेय, अनिल यादव, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, विश्वास पाण्डेय, रमाशंकर यादव, प्रणव यादव, शैलेंद्र विक्रम सिंह, सुरेंद्र सिंह, उमाकांत शर्मा, बृजेश यादव, नीरज मिश्र, कौशल सिंह, संतेश्वर मिश्र, संजय राय, आनंद सिंह, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, चंद्रावती शर्मा, प्रभा शर्मा, डॉ. उषा सिंह, कुसुमकला सिंह, अंजूलता सिंह, कंचन यादव, वीना पाण्डेय, वंदना, मिथिलेश, निधि, पुष्पा, प्रियंका, नीलम, रीना यादव सहित हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि टीईटी अनिवार्यता के नियम को तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इसे भी पढ़े   घर से नकदी व जेवर ले उड़े चोर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *