मिर्जापुर : दो बच्चों की हत्या कर मां ने फंदे पर लटककर दी जान
मिर्जापुर (जनवार्ता): कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शनिवार शाम 7 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मां ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला की सास खेत में थी। लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो सास ने पड़ोसियों की मदद मांगी।

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सभी स्तब्ध रह गए। दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे, उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। वहीं, महिला का शव फंदे पर लटक रहा था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि महिला ने पहले बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी गला दबाकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली।
सूचना मिलते ही मृतका का पति मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कछवां पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है और लोग सदमे में हैं।

