एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया तक कारतूस भरा मैगजीन लेकर पहुंचा यात्री

एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया तक कारतूस भरा मैगजीन लेकर पहुंचा यात्री

वाराणसी। एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो के विमान से दिल्ली जाने के लिए आये यात्री चौक थाना क्षेत्र के सुड़िया निवासी शैलेश चंद वर्मा के पास से सात कारतूस भरा मैगजीन मिला। वह एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से होते हुए सिक्योरिटी होल्ड एरिया तक पहुंच गया।

rajeshswari

यहां सीआईएसएफ की जांच में कारतूस मिलने पर यात्रा से रोक दिया गया। इसपर एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ बताते हुए हंगामा करने लगा। यात्रा करने की जिद पर अड़ गया। उसने कारतूस सम्बंधित कागजात व्हाट्सएप पर मंगा कर दिखाया और यात्रा के लिए जबरदस्ती करने लगा। हालांकि उसे रोक कर बैठा दिया गया। उसने घर से कागजात मंगाया, इसके बाद कारतूस जब्त कर उसे छोड़ दिया गया।

सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि विमान यात्री के बैग से मिले कारतूस की सूचना पुलिस को दी गई। कारतूस सहित यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि यात्री के बैग से मिले कारतूस से संबंधित कागजात देखने के बाद कारतूस जब्त कर अग्रिम कार्रवाई कर यात्री को छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़े   3200 किमी… 27 नदियां और 2 देशों का सफर,काशी से चलेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज,मोदी करेंगे उद्घाटन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *