प्रयागराज: 50 हजार का लुटेरा हिमांशु उर्फ सचिन चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
प्रयागराज (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की प्रयागराज फील्ड यूनिट ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। हिमांशु लूट, छिनैती और मारपीट की कई घटनाओं में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिश्रा भवन चौराहे से दोपहर करीब 3 बजे हुई। एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि हिमांशु दिल्ली भागने की फिराक में इलाके में मौजूद है। डीएसपी शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय के नेतृत्व में गठित टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
पूछताछ में हिमांशु ने कबूल किया कि वह एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो राहगीरों को निशाना बनाकर लूटपाट करता है। गिरोह का सरगना उसका बहनोई धीरज मिश्रा है, जो पहले ही एक लूट की घटना में पकड़ा जा चुका है।
मुख्य घटना 11 जून 2022 की है, जब हिमांशु और उसके साथियों ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में जैद खान नामक व्यक्ति का पीछा कर टिकरी पेट्रोल पंप के पास उसे रोककर लूटा था। उस दौरान राहगीरों ने धीरज मिश्रा को पकड़ लिया, लेकिन हिमांशु फरार हो गया। इसी मामले (मु.अ.सं. 331/2022 धारा 392 IPC) में उसपर 50 हजार का इनाम घोषित था।
लूट के बाद हिमांशु दिल्ली भाग गया और वहां होटल में वेटर का काम करने लगा। दो-तीन दिन पहले वह घर लौटा था और फिर दिल्ली भागने की योजना बना रहा था, तभी STF ने उसे पकड़ लिया।
हिमांशु का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ और प्रयागराज के थानों में चोरी, लूट और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पहले वह चोरी के एक मामले में प्रतापगढ़ जेल में 5-6 महीने रहा भी चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त को नवाबगंज थाने में संबंधित मुकदमे में दाखिल किया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
एसटीएफ की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत है और आमजन को राहत मिली है।

