प्रयागराज : सिक्स-लेन ब्रिज निर्माण के दौरान पिलर नदी में गिरा
प्रयागराज : सिक्स-लेन ब्रिज निर्माण के दौरान पिलर नदी में गिरा
-बाल बचे कर्मचारी
प्रयागराज (जनवार्ता)। प्रयागराज में मलाका कछार से लाला लाजपत राय मार्ग तक चल रहे 9.90 किमी लंबाई के सिक्स-लेन ब्रिज निर्माण के दौरान भयावह घटना घटी। गंगा नदी पर निर्माण कार्य के तहत ट्रक के माध्यम से भारी पिलर चढ़ाने के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटते हुए विशाल पिलर नदी में गिर गया। सौभाग्यवश इस हादसे में निर्माण कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित रहे ।
यह घटना फाफामऊ क्षेत्र में हुई, जहाँ निर्माण के दौरान पिलर को नदी में चढ़ाने की प्रक्रिया चल रही थी। हादसे का पूरा दृश्य उपस्थित लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे यह घटना तेजी से चर्चा में आ गई ।
ब्रिज परियोजना की लागत करीब 1948 करोड़ रुपए है और इसे महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करने की नियत थी। पहले इसे फरवरी 2024, फिर फरवरी 2025 तक पूरा करने की मोहलत दी गई थी, लेकिन बार-बार देरी के कारण अब जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । इस हादसे के बाद परियोजना की समय सीमा और चुनौतीपूर्ण हो गई है।
निर्माण कंपनी ने जांच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त पिलर और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी और सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा के साथ कार्य गति बढ़ाने की कोशिश की जाएगी ताकि पुल निर्माण फिर से पटरी पर आए।