सीतापुर :नवविवाहित जोड़े की शादी के 22 दिन बाद पेड़ से लटके मिले शव
सीतापुर (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला गांव स्थित महामाई मंदिर परिसर में एक नवविवाहित जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान खुशीराम (22 वर्ष) और उनकी पत्नी मोहिनी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बस्तीपुरवा गांव के निवासी थे।

हैरानी की बात यह है कि मात्र 22 दिन पहले यानी 6 दिसंबर को इसी महामाई मंदिर में खुशीराम और मोहिनी ने परिवार के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था। दोनों दूर के रिश्तेदार थे और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। पारिवारिक विरोध के कारण उन्होंने घर से भागकर मंदिर में वैदिक रीति से सात फेरे लिए और जयमाला पहनाई थी। शादी के बाद खुशीराम अपनी पत्नी मोहिनी को लेकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, शुरुआती विरोध के बाद परिवार धीरे-धीरे इस रिश्ते को स्वीकार करने लगा था और सब कुछ सामान्य चल रहा था।
सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर परिसर में एक पुराने पेड़ पर दोनों के शव एक ही फंदे से लटके देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया, जिस दौरान गांव में मातम का माहौल रहा।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है। क्या कोई पारिवारिक दबाव था या कोई अन्य मानसिक तनाव, इसकी गहन जांच की जा रही है। थाना प्रभारी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और सभी पहलुओं से छानबीन जारी है।
इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। जहां एक तरफ प्रेमी जोड़े ने मंदिर में साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, वहीं उसी जगह उनका जीवन समाप्त हो गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतने कम समय में ऐसा क्या हुआ जो इस जोड़े ने यह कदम उठाया।

