शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में भीषण आग, बेसमेंट का सारा माल खाक, युवक झुलसा
सोनभद्र (जनवार्ता)! सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ी इलाके में जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाले मार्ग के पास स्थित एक कपड़ा दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान के बेसमेंट में रखा सारा कपड़ा जलकर खाक हो गया, जबकि ऊपर सो रहा 20 वर्षीय युवक झुलस गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर रात्रि की है, जब अचानक कपड़ा दुकान के बेसमेंट से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर सर्विस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। संकरी सड़क और बेसमेंट में आग होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक बेसमेंट में रखा लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
घटना के समय दुकान के ऊपर बने हिस्से में सो रहे सुजीत चौहान (20) पुत्र विंध्याचल, निवासी तितरा, थाना तरवां, जिला आजमगढ़ आग की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
फायर इंस्पेक्टर करण यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। समय रहते दमकल टीम के पहुंचने से ऊपर की दुकान में रखा सामान सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं।

