सोनभद्र : हाईवे पर लूट करने वाले खतरनाक गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता) । जिले में थाना कोन पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और बहादुरी से अपराधियों को करारा झटका दिया है। रात के अंधेरे में महिला का भेष धारण करके हाईवे पर वाहनों को लूटने वाले एक खतरनाक गिरोह के सदस्य कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह (23 वर्ष) को पुलिस मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।


पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि बदमाश कनहर नदी पुल के पास कोन-तिलगुडवा मुख्य मार्ग पर महिला का भेष बनाकर रात में वाहनों को रोककर लूट की योजना बना रहे थे।
मंगलवार की रात पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही जंगल की ओर भागने की कोशिश की और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित फायरिंग की, जिसमें कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिरफ्तार हो गया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 450 रुपया नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह और उसके साथी गिरोह बनाकर हाईवे पर महिला का भेष धारण करते थे। वे वाहन रोककर चालकों को प्रलोभन देकर सुनसान जगह पर ले जाकर हथियारों के बल पर लूट करते थे। कई पीड़ित शर्म और बदनामी के डर से शिकायत नहीं करते, इसी का फायदा उठाते थे। गिरोह के सदस्य बारी-बारी से महिला का भेष बनाते थे। फरार साथी का नाम सोनू पुत्र सुरेंद्र उर्फ सुलेन्द्र (रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र) बताया गया, जो आरोपी का सगा मौसा है।
कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। वह पहले से ही हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, हथियार, ड्रग्स औरयू एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुका है। फरार बदमाश सोनू का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है।
यह सफल कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह सहित दर्जनभर पुलिसकर्मियों की टीम ने की, जिनकी सतर्कता और बहादुरी से यह संभव हुआ। थाना कोन पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का यह अभियान जनपद में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

