सोनभद्र में अंबेडकर प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव; दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
सोनभद्र (जनवार्ता)! रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरवार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा खंडित किए जाने से गांव में आक्रोश और तनाव की स्थिति बन गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।


घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब गांव के अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। सुबह प्रतिमा खंडित देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों की शीघ्र पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर सरई गढ़ चौकी प्रभारी राहुल पांडेय सबसे पहले मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
इसके बाद रायपुर थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई।
ग्रामीण बिक्रम हरिजन ने कहा कि पहले दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, उसके बाद ही नई प्रतिमा स्थापित की जाए। बलवंत हरिजन, छैबर राम और शांता राम सहित अन्य ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से सख्त रुख अपनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करना केवल एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक सद्भाव पर हमला है।
नितेश नामक ग्रामीण ने इसे संविधान का विरोध बताते हुए उच्च स्तरीय जांच और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों में आशंका है कि केवल नई प्रतिमा लगाकर मामले को दबाया जा सकता है। उन्होंने कम्हरिया गांव की पूर्व घटना का हवाला देते हुए कहा कि वहां आज तक दोषी पकड़े नहीं गए। सूत्रों के अनुसार, पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव का माहौल बिगाड़ने की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच करने की बात कह रही है।

