सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाई गई 37.68 लाख की संपत्ति जब्त
सोनभद्र ( जनवार्ता)! गैंगेस्टर एक्ट के तहत दो महिलाओं की अवैध संपत्ति जब्त कर जिले की पुलिस ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित लगभग 38 लाख रुपये की दो मकानों को जब्त किया गया।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शाहगंज थाना क्षेत्र की दो अभियुक्त महिलाओं- माया उर्फ सुनीता (पत्नी स्वर्गीय शिव प्रसाद) और आशा देवी (पत्नी शियाशंकर) की अचल संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त कर लिया गया। दोनों महिलाएं नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल पाई गई थीं।
जानकारी के अनुसार माया उर्फ सुनीता का मकान, जिसकी कीमत करीब 21.18 लाख रुपये है, और आशा देवी का मकान, जिसकी अनुमानित कीमत 16.50 लाख रुपये है। कुल मिलाकर 37.68 लाख रुपये की यह संपत्ति अपराध की कमाई से बनी बताई जा रही है। यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 57/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में हुई।
जब्ती की टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार विदित तिवारी ने किया। टीम में थाना प्रभारी राजेश सरोज, अपराध शाखा के निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह सहित कई उपनिरीक्षक और महिला पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि अपराध से कमाई गई संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सोनभद्र पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी।

