गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की बोलेरो वाहन कुर्क
सोनभद्र (जनवार्ता)। अपराधियों की अवैध कमाई पर शिकंजा कसते हुए थाना चोपन पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आपराधिक कृत्यों से अर्जित लगभग 12 लाख रुपये मूल्य की बोलेरो वाहन को कुर्क कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में जनपद में संपत्ति जब्तीकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चोपन पुलिस ने गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
थाना रॉबर्ट्सगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0–420/2025, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र रामकैलाश, निवासी जगदीशपुर मसनी, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज की चल-अचल संपत्तियों की जांच की गई। जांच में अभियुक्त के नाम से पंजीकृत बोलेरो वाहन संख्या UP70HH1152 पाई गई। सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा किए गए मूल्यांकन में वाहन की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई।
अपराध से अर्जित संपत्ति पाए जाने पर जिलाधिकारी-जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से वाहन को कुर्क किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। सोनभद्र पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

