सुंदरकांड के साथ 1231 जरूरतमंदों में कंबल वितरण, ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ का संदेश
सोनभद्र (जनवार्ता)! करमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सरौली में रविवार को सुंदरकांड पाठ, प्रसाद वितरण और 1231 जरूरतमंदों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक सोनभद्र श्रवण कुमार रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा बालाजी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन समाजसेवी एडवोकेट मनोज कुमार दीक्षित एवं अजय कुमार केशरी (प्रोपराइटर, अजय इंटरप्राइजेज, अमौलिया) द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल देना अत्यंत पुनीत कार्य है। युवाओं द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि जो दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे, वही सच्चा समाजसेवी होता है। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर होते रहेंगे, क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम में पल्लवी दीक्षित, पायल केशरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

