रॉबर्ट्सगंज में 10 लाख की टप्पेबाजी का खुलासा, नायडू गैंग की महिला सदस्य व दो बाल अपचारी गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता) रॉबर्ट्सगंज कस्बे में हुई 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने नायडू गैंग की एक महिला सदस्य समेत दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य गैंग लीडर सहित तीन आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बीते 26 दिसंबर को रामलीला मैदान के सामने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी की गई थी, जिस पर थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना में सामने आया कि घटना को नायडू गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। पुलिस ने महिला अभियुक्ता नंदिनी पत्नी राजू को दो बाल अपचारियों के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9,890 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। नंदिनी का आपराधिक इतिहास कई राज्यों में दर्ज है। फरार गैंग लीडर सुब्रमन्यम समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

