अंबेडकर पार्क की भूमि कब्जा मुक्त कराने को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अंबेडकर पार्क की भूमि कब्जा मुक्त कराने को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र (जनवार्ता)! रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम सभा पकरी के तिरनाही स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम दर्ज भूमि व पार्क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा, माकपा, माले और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच और भूमि सुरक्षा की मांग की।

rajeshswari

नेताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत पकरी में अंबेडकर पार्क की लगभग एक बिस्वा भूमि पर जबरन मिट्टी डालकर सड़क व खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान, उनके प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी और एक प्रॉपर्टी डीलर की मिलीभगत से सरकारी अभिलेखों की अनदेखी कर अंबेडकर के नाम दर्ज भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। अंबेडकर समिति द्वारा विरोध व नापी के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया।

बीते 12 जनवरी को उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत के बाद तहसीलदार को जांच का निर्देश दिया गया था, लेकिन जांच के दौरान तहसीलदार पर पद का दुरुपयोग, पक्षपात और विरोध करने वालों को धमकाने का आरोप लगाया गया। नेताओं ने कहा कि पास में चक रोड व नवीन परती की वैकल्पिक भूमि उपलब्ध होने के बावजूद विवाद जानबूझकर खड़ा किया जा रहा है, जिससे गांव में तनाव और गुटबंदी बढ़ रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने दोषी ग्राम प्रधान, राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई, संबंधित अधिकारियों का स्थानांतरण और अंबेडकर पार्क की पूर्ण भूमि चिन्हित कर सुरक्षा कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सर्वदलीय आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में आर.के. शर्मा, नंदलाल आर्य, बाबूलाल, रविकांत सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र में नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार, 3 लाख की हेरोइन के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *