सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता पर सख्त जिलाधिकारी, सर्किट हाउस व जिला अस्पताल मार्ग का औचक निरीक्षण
सोनभद्र (जनवार्ता)। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के पास निर्माणाधीन पर्यटन कार्यालय तक पहुंच मार्ग के लिए बनाई जा रही सीसी रोड तथा जिला संयुक्त अस्पताल लोढ़ी परिसर की सड़कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी और लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने सर्किट हाउस के समीप निर्माणाधीन पर्यटन कार्यालय तक पहुंच मार्ग के लिए बनाई जा रही सीसी रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मशीन विधि से हो रहे सड़क निर्माण कार्य की प्रगति और तकनीकी स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सीसी रोड में प्रयोग की जा रही सीमेंट, गिट्टी, बालू और सरिया के मानकों की जानकारी कार्यदायी संस्था के ठेकेदार और संबंधित जूनियर इंजीनियर से प्राप्त की।

उन्होंने स्वयं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में केवल उच्च गुणवत्ता की सामग्री का ही उपयोग किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क की मजबूती और टिकाऊपन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली को भी देखा और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के समय जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो, ताकि सड़क पर पानी जमा न हो और सड़क जल्दी क्षतिग्रस्त न हो।
इसके बाद जिलाधिकारी ने मेन हाईवे से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी तक जाने वाली हाल ही में निर्मित सीसी रोड का भी निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में बनाई गई पक्की सड़क की स्थिति देखी, जो खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की आवाजाही को देखते हुए सड़क की बेहतर स्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है, ताकि किसी को असुविधा न हो।

