सोनभद्र में कड़ाके की ठंड के चलते 14 जनवरी तक सभी स्कूलों में शीतावकाश
सोनभद्र (जनवार्ता)! भीषण ठंड और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिले में प्री- प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में शीतावकाश बढ़ा दिया गया है। यह अवकाश 14 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्र के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित एवं मान्यता प्राप्त सभी बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतावकाश रहेगा। यह व्यवस्था न केवल सरकारी बल्कि निजी, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

