अमृत काल में भी जनता को पीना पड़ रहा है दूषित पानी, सपा कार्यकर्ताओ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र (जनवार्ता)। केंद्र और राज्य सरकार के ‘अमृत काल’ के दावों के बीच जिले में शुद्ध पेयजल की स्थिति बदहाल बनी हुई है। हर घर जल नल योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम नामित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को सौंपा।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हर घर जल नल योजना का वास्तविक लाभ जिले के किसी भी गांव तक नहीं पहुंच पाया है। सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि कचनरवा ग्राम सभा में लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में फ्लोराइड प्रभावित पानी के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके सरकार स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रही।
सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि कई इलाकों में नल योजना तो दूर, हैंडपंप तक खराब पड़े हैं। सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में सिमटकर रह गई हैं। इस दौरान सुरेश अग्रहरी, रमाशंकर सिंह और जीरक यादव भी मौजूद रहे।

