सोनभद्र: कनहर नदी से अवैध बालू खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
टीपर जब्त
विंढमगंज (सोनभद्र) (जनवार्ता)। कनहर नदी से अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में टीम ने एक टीपर को पकड़ा, जिसे रेंज कार्यालय लाने के दौरान ड्राइवर ने बीच सड़क पर बालू गिराकर भागने की कोशिश की। इस दौरान काफी नोकझोंक और पीछा भी हुआ, लेकिन वनकर्मियों ने साहस दिखाते हुए टीपर को कार्यालय तक पहुंचाया।
वन विभाग ने टीपर चालक राज किशोर पुत्र जटू विश्वकर्मा निवासी बोंम के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 5/26, 41/42 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रेंजर इमरान खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज सुबह ग्राम पंचायत पकरी में छापा मारा गया, जहां अशोक यादव पुत्र राम प्रताप यादव अपने टीपर पर अवैध बालू लोड कर परिवहन कर रहा था। इस दौरान सुनील कुमार दुबे, संजीत कुमार (निवासी पकरी), धीरज यादव (निवासी बघमंदवा) समेत कई लोग मोटरसाइकिल से पीछा कर टीपर छुड़ाने का प्रयास करने लगे। बावजूद इसके विभाग ने वाहन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।
कार्रवाई के दौरान रेंजर इमरान खान के साथ वन दरोगा कन्हैया प्रसाद, विवेक कुमार, राहुल कुमार, पंकज वर्मा सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।