बेठिगांव संपर्क मार्ग का शिलान्यास, योजनाओं के लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र
सोनभद्र (जनवार्ता)! सदर विकास खंड अंतर्गत बेठिगांव संपर्क मार्ग के निर्माण की दिशा में मंगलवार को बड़ा कदम उठाया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने विधिवत शिलान्यास कर लोक निर्माण विभाग को कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ने मुख्यमंत्री आवास योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कार्ड वितरित किए। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग का ध्यान रख रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पहले इलाज और धन के अभाव में लोग असहाय हो जाते थे, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन, किसानों को सम्मान निधि और मजदूरों को मनरेगा के तहत अधिक रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। रोजगार के दिनों को बढ़ाकर 125 किए जाने से मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा और बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है।
बेठिगांव ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अनूप त्रिपाठी ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज–रामगढ़ मार्ग से जुड़ने वाला यह संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया था। विधायक के प्रयास से विशेष मरम्मत हेतु बजट स्वीकृत हुआ है।
सड़क बनने से बेठिगांव, सिरपालपुर, करारी, अमौली सहित कई गांवों के लोगों का आवागमन सुगम होगा।
इससे पूर्व आचार्य विशाल शास्त्री ने भूमि पूजन कराया। खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

