महुआंव पांडेय गांव में संदिग्ध हालात में युवती की मौत, गला दबाकर हत्या की आशंका
सोनभद्र (जनवार्ता)! घोरावल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महुआंव पांडेय गांव में एक युवती का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का शक जताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार महुआंव पांडेय गांव निवासी रामलखन की पुत्री आरती रविवार रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने कमरे में सोई थी। सोमवार सुबह परिजन उसे सोता छोड़कर अपने-अपने काम में लग गए। करीब दो घंटे बाद भी जब आरती कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को चिंता हुई। उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शरीर हिलाने-डुलाने पर भी हलचल न होने पर परिजनों की नजर उसके गले पर पड़ी, जहां कसाव के स्पष्ट निशान दिखाई दिए।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।
परिजनों ने गांव के ही दो-तीन व्यक्तियों पर हत्या का शक जताया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। घोरावल कोतवाली प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

