शक्तिनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे के साथ युवक को दबोचा
सोनभद्र (जनवार्ता)! शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सतर्कता अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे के साथ एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूछताछ में चोरी की वारदात स्वीकार की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में थाना शक्तिनगर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कोहरौल पानी टंकी के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया।
तलाशी में उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम खान (22 वर्ष), निवासी शर्मा कॉलोनी बैढ़न, जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश) ने बताया कि उसने बीते 14 की रात रायगढ़ के दानेपारा लाल टंकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की थी। बिक्री के उद्देश्य से उसने वाहन की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर लगा दिया था। अभियुक्त ने पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल होने और पकड़े जाने से बचने के लिए अवैध असलहा रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

