सोनभद्र : 25 हजार का इनामिया मुठभेड़ में गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। पिपरी पुलिस ने 6 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घटना 31 अगस्त 2025 को पिपरी थाना क्षेत्र में हुई थी जब एक 6 वर्षीय बालिका को टॉफी देने के बहाने अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में थाना पिपरी में मुकदमा संख्या 175/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
सोमवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि वांछित चन्द्रेश कुमार बैठा धौकी नाला की ओर से आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से अभियुक्त के दाहिने पैर में चोट लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल सीएससी म्योरपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा, पुत्र जगदीश बैठा जिला गढ़वा (झारखंड) का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने इस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे, हेड कांस्टेबल मनीष, राजेश, शिवबदन, और कांस्टेबल आशीष व अजीत शामिल रहे।