साइबर ठगी के शिकार युवक को सोनभद्र पुलिस ने लौटाए 33,750 रुपये
सोनभद्र (जनवार्ता)। साइबर अपराध के एक मामले में सोनभद्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन मार्केट निवासी पवन कुमार जायसवाल के खाते से फर्जी QR कोड स्कैन कर 35,750 रुपये निकाल लिए गए थे। पुलिस की तत्परता से इनमें से 33,750 रुपये वापस दिलाए गए।
मामला 29 जुलाई 2025 का है। पीड़ित पवन कुमार को अज्ञात व्यक्तियों ने फोन कर व्हाट्सएप पर एक फर्जी QR कोड भेजा। गूगल-पे से कोड स्कैन करते ही उनके खाते से पैसे गायब हो गए। पीड़ित ने तत्काल चोपन थाने की साइबर टीम से संपर्क किया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और साइबर हेल्प डेस्क के कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने बैंक से संपर्क कर ठगी गई राशि को होल्ड कराया। 28 अगस्त को 33,750 रुपये सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस करा दिए गए।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में संपर्क करें। साथ ही शिकायत cybercrime.gov.in पोर्टल पर भी दर्ज कराई जा सकती है।