तेल माफिया पर सोनभद्र पुलिस का डबल एक्शन, चोपन और अनपरा में छापेमारी

तेल माफिया पर सोनभद्र पुलिस का डबल एक्शन, चोपन और अनपरा में छापेमारी

सोनभद्र (जनवार्ता)। अवैध तेल कालाबाजारी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चोपन और अनपरा थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध डीजल-पेट्रोल, टैंकर और अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

rajeshswari

थाना चोपन क्षेत्र के गुरमुरा गांव में पुलिस ने 120 लीटर डीजल और 20 लीटर पेट्रोल बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ा। वहीं थाना अनपरा क्षेत्र के बैरपान में 230 लीटर अवैध डीजल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध तेल कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े   मरकरी नहर हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *