सोनभद्र : खतरे के निशान के करीब पहुंचा रिहंद बांध, पांच फाटक खोले गए

सोनभद्र : खतरे के निशान के करीब पहुंचा रिहंद बांध, पांच फाटक खोले गए

सिंचाई विभाग और जल विद्युत निगम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

सोनभद्र (जनवार्ता)। लगातार हो रही बारिश के चलते रिहंद बांध का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। रविवार आधी रात को जलस्तर 869 फीट पार करते ही सिंचाई विभाग ने बांध के पांच फाटक खोल दिए।

इससे पहले जुलाई और अगस्त में दो बार बांध के फाटक खोले जा चुके हैं। पहली बार 28 जुलाई को फाटक खोले गए थे और 31 जुलाई तक लगातार डिस्चार्ज जारी रहा। इसके बाद 4 अगस्त को सात फाटक खोले गए, जिन्हें 8 अगस्त को बंद कर दिया गया था। अब तीसरी बार जलस्तर 869 फीट से ऊपर पहुंचने पर रविवार की आधी रात 12 बजे पांच फाटक खोले गए।

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि रविवार शाम से ही बांध में पानी का इनफ्लो अचानक तेज हो गया था। रात 12 बजे तक जलस्तर 869.1 फीट पार कर गया। स्थिति को देखते हुए विभाग ने बारी-बारी से पांच फाटक खोले और सभी को 16 फीट तक उठाया गया। सोमवार सुबह 8 बजे तक जलस्तर 869.1 फीट पर स्थिर रहा।

इधर, जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि बांध पर बनी सभी छह टरबाइन फुल लोड पर चल रही हैं और लगभग 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। फाटक और टरबाइन से पानी छोड़े जाने के बाद लगभग 42 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

लगातार पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सिंचाई विभाग और जल विद्युत निगम ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र में हत्या के दोषी राजकुमार को उम्रकैद, देखें क्या था पूरा मामला-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *