अनन्या राइस मिल की राख से दस गांव प्रभावित, फसलें बर्बाद; मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

अनन्या राइस मिल की राख से दस गांव प्रभावित, फसलें बर्बाद; मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

सोनभद्र (जनवार्ता)!  राबर्टसगंज तहसील के अंतर्गत खरंचा पुल के अंतर्गत संचालित एक राइस मिल से उड़ने वाली राख और धुएं से आसपास के गांवों में गंभीर पर्यावरणीय संकट पैदा हो गया है। पीड़ित ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।

rajeshswari

लसड़ा गांव निवासी संतोष कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव के समीप अनन्या राइस मिल बीते छह से सात वर्षों से संचालित हो रही है। मिल में धान की दराई के दौरान निकलने वाली राख और धुआं हवा के साथ फैलकर आसपास के करीब दस गांवों को प्रभावित कर रहा है। इससे खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही हैं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिल से निकलने वाली गंदगी के कारण सांस संबंधी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इस समस्या को लेकर पहले भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि मिल मालिक अंबरीश जायसवाल ने चिमनी ऊंची कराने का आश्वासन दिया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि विरोध करने पर फोन पर धमकियां दी जाती हैं और प्रभावशाली संबंधों का हवाला दिया जाता है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर मिल संचालक के विरुद्ध उचित और न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़े   निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, चालक-खलासी फरार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *