थाना समाधान दिवस: सोनभद्र पुलिस की पहल से त्वरित निस्तारण
सोनभद्र (जनवार्ता)। जनपद में जनसमस्याओं के त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी निस्तारण के साथ पुलिस–जन संवाद को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षकों ने थानों का दौरा कर फरियादियों की शिकायतें सुनीं और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।


अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने थाना करमा पहुंचकर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की विधिक जांच कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई एवं निष्पक्ष विवेचना के निर्देश दिए। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने थाना रॉबर्ट्सगंज और चोपन में जनसुनवाई की। भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, मारपीट, उत्पीड़न, राजस्व तथा अन्य स्थानीय मामलों को प्राथमिकता दी गई। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष में संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में समाधान दिवस आयोजित कर पारदर्शी और संवेदनशील निस्तारण सुनिश्चित किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस पहल से आमजन का विश्वास बढ़ेगा और कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

