सोनभद्र: दलित छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज
सोनभद्र (जनवार्ता) | जिले के मधुपुर बाजार में एक दलित छात्रा से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी को दी तहरीर में आरोप लगाया कि स्थानीय युवक ने उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। शिकायत करने पर आरोपी युवक और उसके पिता ने छात्रा को बहाने से घर बुलाकर कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
घर बुलाकर कमरे में बंद कर पीटा
छात्रा के अनुसार, 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे वह दांत दर्द की दवा लेने मधुपुर बाजार गई थी। इसी दौरान निखिल केसरी (निवासी सुकृत) ने उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। डर के चलते छात्रा ने इसकी शिकायत निखिल के पिता राजू केसरी (निवासी मधुपुर) से की।
पीड़िता का आरोप है कि बाद में निखिल और उसके पिता ने फोन करके अपने घर बुलाया और कहा कि मामले को आपसी समझौते से सुलझा लिया जाएगा। लेकिन घर पहुंचते ही उनका रवैया बदल गया और उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे कमरे में बंद कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आशा देवी भी मौजूद थी और मारपीट में शामिल रही। छात्रा के मुताबिक, किसी तरह वह वहां से जान बचाकर बाहर निकल पाई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।