सोनभद्र : पुलिस से मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र : पुलिस से मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार

पिकअप से 9 गोवंश बरामद, एक की मौत, मुख्य आरक्षी घायल

सोनभद्र (जनवार्ता)। जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवली स्थित खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहे के पास गुरुवार को पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तस्करों द्वारा पिकअप वाहन से टक्कर मारने पर एक मुख्य आरक्षी भी घायल हो गया।

rajeshswari


क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद में गौ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना घोरावल, करमा व शाहगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर बिना नंबर प्लेट की पिकअप से गोवंश को मध्य प्रदेश बॉर्डर से बिहार वध के लिए ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीमों ने खाखे मोड़ नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख तस्करों ने पिकअप से भागने की कोशिश की और एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई।
घायल होकर गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चालक सिद्धनाथ खरवार (29 वर्ष), निवासी ग्राम अमहरा, थाना अधौरा, जिला कैमूर (बिहार) तथा वाहन मालिक ओमप्रकाश यादव (30 वर्ष), निवासी चैनपुर, भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिकअप वाहन में लदे 9 गोवंश बरामद किए, जिनमें एक गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी। इसके अलावा दो अवैध तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए।
घायल अभियुक्तों एवं घायल मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को इलाज के लिए सीएचसी घोरावल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थाना घोरावल पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन एसीसी प्लांट में कार्य बहिष्कार, गेट पर प्रदर्शन

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे कैमूर (बिहार) के रहने वाले हैं और उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से गौ तस्करी में लिप्त है। गोवंश को मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र से लादकर नौगढ़ के रास्ते बिहार ले जाया जाता था, जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल वध के लिए भेजा जाता था।
पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *