25 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सोनभद्र (जनवार्ता)! पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र से 25 लाख रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत वाली 248 ग्राम नाजायज हीरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बीती रात को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध व्यक्ति- वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मेहुड़ी–सजौर मार्ग पर दो युवक नशे की खेप लेकर खड़े हैं।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अटल बिहारी यादव (28) और दीपक कुमार भारती (23) को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से कुल 248 ग्राम हीरोइन, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1300 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

