9 जनवरी को सोनभद्र में स्वेच्छा रक्तदान शिविर, अधिवक्ताओं व आमजन से सहभागिता की अपील
सोनभद्र (जनवार्ता)। जरूरतमंद मरीजों की जीवन रक्षा के उद्देश्य से उत्सव ट्रस्ट एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 9 जनवरी को स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सोनभद्र बार एसोसिएशन परिसर में आयोजित होगा। उत्सव ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आशीष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि प्रभारी रक्त केंद्र, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र की ओर से विसीटीवी वैन को पूर्वान्ह 11:30 बजे तक रक्तदान स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वैन के साथ चिकित्साधिकारी डॉ. शुभम जैश, स्टाफ नर्स सरोजा देवी, काउंसलर डॉ. रविंद्र प्रसाद, लैब टेक्नीशियन अभय कुमार व अखिलेश सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश केशरी मौजूद रहेंगे।
आयोजकों ने अधिवक्ताओं, वादकारियों, कर्मचारियों, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।

