बदायूं: ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक की हार्ट अटैक, मौत

बदायूं: ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक की हार्ट अटैक, मौत

बदायूं  (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में ड्यूटी पर तैनात एक उपनिरीक्षक (दरोगा) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह दुखद घटना जिला पोस्टमार्टम हाउस परिसर में हुई, जहां वे एक शव का पोस्टमार्टम कराने आए थे।

rajeshswari

मृतक उपनिरीक्षक की पहचान कुंवरपाल सिंह (उम्र 55 वर्ष) के रूप में हुई है। वे उझानी कोतवाली में तैनात थे और मूल रूप से बुलंदशहर जिले के नरौरा थाना क्षेत्र के नगला चिरौली गांव के निवासी थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुंवरपाल सिंह सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। वहां खड़े रहते हुए अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। दर्द बढ़ने पर वे बेंच पर बैठ गए और फिर लेट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत मदद की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने सीपीआर दिया और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक बताया गया है।

इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी, एसपी देहात सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस लाइन में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंपा जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और तनाव के मुद्दे को उजागर किया है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: VDA का गरजा बुलडोजर, रामनगर–कटारिया में 52 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, FIR दर्ज
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *