बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में लिखा — “अब जीने की हिम्मत नहीं बची”
बाराबंकी (जनवार्ता) । बाराबंकी के सरावगी मोहल्ला में रहने वाले 50 वर्षीय नीरज जैन, जो शहर के चर्चित कपड़ा व्यापारी थे, ने रविवार देर रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर फायर कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें फर्श पर खून से लथपथ पड़ा देखा। उनके हाथ में रिवॉल्वर थी।
पुलिस को मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें नीरज ने व्यापार में घाटे, कर्ज और लेनदारों की प्रताड़ना को मौत की वजह बताया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने पैसे लौटा दिए थे, फिर भी आरोपियों ने धोखे से उनके 36 लाख रुपए हड़प लिए और अब जीने की हिम्मत नहीं रही।
मृतक के छोटे भाई ने आरोप लगाया कि एक रिटायर्ड दरोगा ने कर्ज वसूली के लिए नीरज को फोन पर गालियां दी थीं। उनकी पत्नी को भी अपशब्द कहे गए, जिससे नीरज बेहद परेशान थे।
नीरज जैन अपने भाई के साथ ‘कल्पना साड़ी सेंटर’ नाम से धनोखर चौराहे पर दुकान चलाते थे। घटना के समय रात करीब 11:30 बजे परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने फायरिंग की आवाज सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
नगर कोतवाली पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने रिवॉल्वर और सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिन व्यक्तियों के नाम सुसाइड नोट में हैं, उनकी जांच शुरू कर दी गई है।