चुनाव लड़ चुकी बहू ने मायकेवालों को बुलाकर कराई ससुर की हत्‍या

चुनाव लड़ चुकी बहू ने मायकेवालों को बुलाकर कराई ससुर की हत्‍या

देवरिया। उत्‍तर प्रदेश के देवरिया के नकछेद गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ चुकी एक बहू ने मायकेवालों को बुलाकर ससुर की पीट-पीटकर हत्‍या करा दी। वजह ये थी कि सास-बहू के झगड़े में बीचबचाव के दौरान ससुर ने इस बहू को डांट दिया था।

rajeshswari

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात महुआडीह थाना क्षेत्र के नकछेद गांव के रामेश्‍वर (उम्र 50 साल) के घर में जमकर बवाल हुआ। रामेश्‍वर के तीन बेटे हैं। उनमें से एक सोनी कुछ महीने पहले कमाने के लिए विदेश चला गया। उसकी पत्‍नी सुमन गांव में प्रधान का चुनाव लड़ चुकी है। गुरुवार को सुमन का किसी बात को लेकर रामेश्‍वर की पत्‍नी उर्मिला से विवाद हो गया। इसी दौरान रामेश्‍वर ने सुमन को चुप कराने के लिए डांट दिया। सुमन को यह इतना नागवार लगा कि उसने इसकी जानकारी अपने मायकेवालों को देते हुए तुरंत ससुराल बुला लिया। देर रात को सुमन के मायके से कुछ लोग देवरिया नकछेद पहुंचे। उन्‍होंने आते ही रामेश्वर और उनके दूसरे बेटे विश्वजीत को पीटना शुरू कर दिया। विश्वजीत अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया जबकि हमलावरों ने रामेश्वर की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

हमलावरों के साथ बहू भी फरार
घटना के बाद बहू और हमलावर फरार हो गए। उधर,रामेश्वर की मौत से घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामेश्वर की मौत से पत्नी उर्मिला, बेटा विश्वजीत और अभिषेक का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस संबंध में थानेदार अनिल कुमार ने बताया की मारपीट में व्‍यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़े   यूपी के हाथरस में एक चौकने वाला मामला सामने आया है
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *