ट्रेलर की चपेट में आया कांवड़ियों का वाहन,पांच घायल,अस्पताल में भर्ती

ट्रेलर की चपेट में आया कांवड़ियों का वाहन,पांच घायल,अस्पताल में भर्ती

गोरखपुर। बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खझौला पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कांवड़ियों को पीछे से एक ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे पांच कांवड़िए घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल कांवड़ियों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।

rajeshswari

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के हुसेमयूर गांव से शुक्रवार देर शाम कावड़ियों की एक टोली ट्रैक्टर-ट्रॉली से अयोध्या जाने के लिए रवाना हुई। ट्रैक्टर में डबल ट्रॉली बांधी थी और पीछे डीजे भी लगा हुआ था। खझौला चौकी के पास देर रात करीब एक बजे गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची खझौला पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि ट्रॉली में लगभग 10 से 12 लोग सवार थे। हादसे में हुसेमयूर निवासी सुरेंद्र चौधरी पुत्र हरिराम, गोविंद लाल पुत्र राम बुझ, धीरज पुत्र राम जन्म,दिलीप व मिथुन घायल हो गए। घायल दिलीप और मिथुन को हल्की चोट लगने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका हालचाल लेने सीओ रुधौली व मुंडेरवा थाना प्रभारी राधेश्याम राय उनके घर पर गए।

इसे भी पढ़े   252 करोड़ का लोन,दिवालिया होने की कागार पर…भयंकर कर्ज में डूबे आर्ट डायरेक्‍टर देसाई का स्‍टूडियो में मिला शव
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *