कुछ देर में लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी,क्या राहुल के आरोपों का देंगे जवाब?
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा का बुधवार को बजे जवाब देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। संसद में विभिन्न मुद्दों पर तीन दिन तक चले गतिरोध के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चंद्र प्रकाश जोशी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था।
इसके बाद मंगलवार को निम्न सदन में शुरू हुई चर्चा के दौरान कांगेस नेता राहुल गांधी,द्रमुक नेता कानिमोझी,तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों ने अपना पक्ष रखा। लोकसभा में यह चर्चा 12 घंटे तक चलनी है।