हेरिटेज आईएमएस हॉस्पिटल में मना विश्व किडनी दिवस

हेरिटेज आईएमएस हॉस्पिटल में मना विश्व किडनी दिवस

वाराणसी। विश्व किडनी दिवस के मौके पर हेरिटेज आईएमएस हॉस्पिटल में किडनी रोग विभाग द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे आये मरीज़ो का निःशुल्क परामर्श व कुछ जांचे कराई गयी I इस अवसर पर एमबीबीएस छात्रों द्वारा हॉस्पिटल कैंपस के चारो तरफ एक जागरूकता मार्च निकला गया तथा लोगो को किडनी रोग की बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रो डॉ राणा गोपाल सिंह (विभागाध्यक्ष, गुर्दा रोग विभाग ),डॉ योगेश गौर(गुर्दा रोग विशेषज्ञ ) ,ब्रिगे डॉ वी के मेहता (प्रिंसिपल), ब्रिगे डॉ अवतार नारायण (चिकित्सा अधीक्षक ) डॉ, स्टाफ व छात्र आदि उपस्थित रहे।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   'समुद्र से समृद्धि' : पीएम मोदी ने किया 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *