एशिया कप 2025 फाइनल : भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार जीता खिताब

एशिया कप 2025 फाइनल : भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार जीता खिताब

दुबई | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड 9वीं बार जीता।

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। उसकी ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 24 रन का योगदान दिया। भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, उन्होंने 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली और अंत तक डटे रहे। रिंकू सिंह ने नाबाद 24 रन बनाए और विजयी चौका जड़ा। शुभमन गिल ने 22 और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया। भारत ने 147 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि तिलक वर्मा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक रही क्योंकि टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर लगातार छठी बार एशिया कप अपने नाम किया।

इसे भी पढ़े   मोटे यात्रियों को फ्लाइट में भरनी पड़ेगी डबल टिकट की कीमत, Southwest Airlines का नया नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *