यूपी पुलिस में बड़ा खुलासा

यूपी पुलिस में बड़ा खुलासा

महिला सिपाही के कई अधिकारियों से संबंध, चौकाने वाले कॉल रिकॉर्ड बरामद

rajeshswari

जालौन  (जनवार्ता)। जिले में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। विभागीय जांच में सामने आया कि पिछले 3 दिनों में उसने इंस्पेक्टर राय को 109 बार कॉल किया, जिनमें ज़्यादातर वीडियो कॉल शामिल थे।

पूछताछ में मीनाक्षी शर्मा ने माना है कि उसके करीब 9 थाना प्रभारियों से निजी संबंध रहे हैं। इनमें कई दरोगा, इंस्पेक्टर और एक पूर्व राजपत्रित अधिकारी भी शामिल बताया जा रहा है। जानकारी ये भी है कि पूर्व में कई पुलिसकर्मियों ने उसे सोने के गहने और मोबाइल फोन तक उपहार में दिए थे।

जांच में यह भी सामने आया है कि उसने बरेली में एक सिपाही को बलात्कार के मामले में जेल भिजवाया था। पिछले 5 वर्षों में 11 सिम कार्ड बदलने की जानकारी मिली है। फिलहाल जांच टीम ने उसके पास से 4 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। सवाल उठ रहा है कि
जब विभाग के ही लोग हनी ट्रैप का शिकार हो रहे हैं, कोशिश यही होना चाहिए कि ऐसी महिलाओं से बचकर रहना चाहिए।नहीं तो ये किसी भी अंजाम तक जा सकती है जो कि सच्चाई परत दर परत खुल ही रहा है।

इसे भी पढ़े   नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *