वाराणसी: वकील-पुलिस विवाद पर कमिश्नर ने की बैठक
मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

वाराणसी (जनवार्ता): वकीलों और पुलिस के बीच हाल के विवाद को लेकर रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में विवाद के समाधान और तनाव कम करने पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दारोगा पिटाई मामले की *मजिस्ट्रेटी जांच* कराई जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने पर विचार होगा। फिलहाल इन मुकदमों पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने वकीलों और पुलिस से संयम बरतने की अपील की तथा सभी पक्षों से सहयोग की उम्मीद जताई। प्रशासन का लक्ष्य इस विवाद का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समाधान निकालना है, ताकि कानूनी बिरादरी और आम जनता का विश्वास बना रहे।
इस बैठक से उम्मीद है कि वाराणसी में तनाव कम होगा और स्थिति सामान्य होने की दिशा में प्रगति होगी।

