झांसी में महाराष्ट्र के बदमाशों का एनकाउंटर, दो घायल, तीसरा सरेंडर
झांसी (जनवार्ता)। मंगलवार देर रात नवाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और महाराष्ट्र के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे ने डरकर मौके पर ही सरेंडर कर दिया। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अरेस्ट होने के बाद तीनों बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। हाथ जोड़कर बोले — “अगर सही सलामत अपने राज्य लौट गए, तो दोबारा कभी यूपी नहीं आएंगे।”
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात रामनाथ सिटी निवासी क्रशर संचालक रोहन परेछा की कार से इन बदमाशों ने करीब दो से ढाई लाख रुपए नकद और दो लैपटॉप चोरी किए थे। वारदात के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
ऐसे हुई पहली वारदात
सोमवार रात करीब 8 बजे रोहन परेछा क्रशर से लौटते समय इलाइट चौराहा स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने रुके। उनके ड्राइवर रामप्रकाश ने बताया कि कार की पिछली सीट पर दो लैपटॉप और नकदी से भरा बैग रखा था। तभी दो युवक पास आए और कहा कि गाड़ी का आगे का टायर पंचर है। ड्राइवर टायर देखने के लिए उतरा तो बदमाश मौके का फायदा उठाकर बैग और लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
दूसरी वारदात की फिराक में थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात आरोपी दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन गश्त कर रही टीम से सामना हो गया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और तीसरे ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।