शेयर बाजार में भारी नुकसान से टूटा इंजीनियर का हौसला
देहरादून में धुएं से भरे कमरे में की आत्महत्या

देहरादून (जनवार्ता) । अरिहंत विहार कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई। शेयर बाजार में भारी नुकसान झेल रहे एक केमिकल इंजीनियर ने अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था — “आर्थिक तंगी और संपत्ति विवाद ने तोड़ दिया हौसला, अब जीने की ताकत नहीं बची।”
कनखल थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान लव कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से केमिकल इंजीनियर थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लव कुमार ने कमरे में हीटर जलाकर उस पर कोयला रखा, जिससे कमरे में धुआं भर गया। उन्होंने खुद को अंदर बंद कर लिया, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बीते कुछ महीनों में शेयर मार्केट में हुए भारी नुकसान के कारण लव कुमार मानसिक तनाव में रहने लगे थे। धीरे-धीरे उनका व्यवहार बदलने लगा था। उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था और पारिवारिक कलह बढ़ने लगी थी। स्थिति इतनी बिगड़ी कि उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई।
आत्महत्या से ठीक पहले लव कुमार ने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजा था, जिसमें लिखा था कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड से आत्महत्या करने जा रहे हैं। पत्नी ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब परिजन घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे में धुआं भरा हुआ था। दरवाजा तोड़ने पर लव कुमार बेहोश मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट और घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस परिवारजनों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मानसिक तनाव या आर्थिक संकट की स्थिति में आत्महत्या का कदम न उठाएं, बल्कि परिवार, मित्रों या हेल्पलाइन की सहायता लें।

