एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया

एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया

दुबई | एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह महामुकाबला 28 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

rajeshswari

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर 49 पर ही पांच विकेट गिर गए थे। हालांकि मोहम्मद हारिस ने 31, मोहम्मद नवाज ने 25 और शाहीन शाह अफरीदी ने 19 रन की उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन और रिशाद हुसैन को दो-दो सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट चटकाए, वहीं सैम अयूब को दो विकेट मिले।

पाकिस्तान की यह जीत ऐतिहासिक साबित हुई। अब खिताबी जंग 28 सितम्बर को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होगी, जिसे लेकर क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त रोमांच है।

इसे भी पढ़े   पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *