जयपुर : हाई टेंशन तार से टकराने के बाद बस में लगी आग
तीन की मौत, 12 झुलसे

जयपुर (जनवार्ता)। राजस्थान के जयपुर जिले में मंगलवार सुबह मजदूरों से भरी एक निजी बस में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बस में अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद अंदर रखे गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे। आग की लपटों ने पूरे वाहन को कुछ ही मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब बारह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसा जयपुर से लगभग पैंसठ किलोमीटर दूर मनोहरपुर क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि बस में पांच से छह गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो आग लगने के बाद लगातार फटते रहे। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
मृतकों में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के नसीम (50) और उनकी 20 वर्षीय बेटी शाहीन की पहचान हो चुकी है, जबकि तीसरे मृतक की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बस का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन तार से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है, जबकि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

